अंडर 16 स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया समापन…

हरिद्वार। अंडर 16 जिला बास्केटबॉल संगठन द्वारा आयोजित अंडर 16 स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुक्रवार को कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी ने समापन किया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि फाइनल मुकाबला बालक वर्ग में देहरादून और नैनीताल के बीच खेला गया जिसमें देहरादून ने नैनीताल को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, स्कोर 35/14 रहा। बालिका वर्ग फाइनल देहरादून और नैनीताल के बीच खेला गया इसमें देहरादून ने नैनीताल को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया, स्कोर 39/6 रहा। अंडर 16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप पर ऑल ओवर देहरादून ने अपना कब्जा जमाया। स्टेट चैंपियनशिप में बालक एवं बालिका वर्ग की 21 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी व रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मिनिस्टर गणेश जोशी ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है इसीलिए सभी को कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल महाकुंभ उदीयमान खिलाड़ी योजना चल रही है इससे उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और खिलाड़ी देश में प्रदेश के लिए खेलेंगे तथा प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। प्रदेश में कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह इस प्रदेश के सौभाग्य की बात है कि प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों का आयोजन मिला है इससे प्रदेश को नई दिशा मिलेगी और प्रदेश का नाम रोशन होगा खिलाड़ियों को भी इसका पूर्ण फायदा मिलेगा और खिलाड़ी ऊंचाइयों तक अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, प्रदेश सचिव मनदीप ग्रेवाल, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष ललित नैय्यर, पूर्व राज्यपाल ओएसडी देवेंद्र प्रधान, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा, संरक्षक बलराम कपूर, पूर्व राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, अपर महाप्रबंधक, अध्यक्ष स्पोर्ट्स क्लब भेल अजय कुमार, वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी राधेश्याम सिंह, अंकुर राणा, पंकज शर्मा, महामंत्री एचएमएस मनीष सिंह, वैभव चौधरी, आकांक्षा शर्मा, शिवम आहूजा, नरेश सिंह, मनोरम शर्मा, लक्ष्य शर्मा, सोनू शाह, पिंटू तोमर, हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जोशी, कमल शर्मा, सत्येंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!