गोपेश्वर : चमोली जिले में भाजपा संगठन काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी की लोकप्रियता से घबरा गई है। ऐसे में अपनी विफलताओं को छिपाने के लिये भाजपा की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ षड़यंत्र रचते हुए इस प्रकार के आरोप लगाये जा रहे हैं। यह बात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद भट्ट ने कही है।
जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के पास चुनाव में जनता को गिनाने के लिये कोई उपलब्धियां नहीं हैं। कहा कि भाजपा की ओर से गोपेश्वर के ग्वीलों में भाजपा कार्यालय बनाने के अलावा कोई कार्य नहीं किया गया है। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्षा रजनी भंडारी को राजनैतिक विद्वेष के चलते षड़यंत और सत्ता के बल पर लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सत्ता के बल पर जनता के चुने प्रतिनिधि पर कार्रवाई की जाती है तो संगठन सड़क पर उतर कर सरकार के लिये खिलाफ संघर्ष करेगा।