हरिद्वार। बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय, बीएचईएल अन्तर इकाई कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ । सेक्टर-2 स्थित खेल भवन में आयोजित समापन समारोह के मुख्य अतिथि, बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली थे । इस टूर्नामेंट में बीएचईएल की 11 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल त्रिची की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें त्रिची ने मेजबान हरिद्वार को 41 – 28 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की । इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए श्री टी. एस. मुरली ने कहा कि खेलों से हमारे भीतर दबी हुई ऊर्जा बाहर आती है, जिसका लाभ कार्यक्षेत्र में भी मिलता है । उन्होंने कहा कि खेल न केवल हमें स्वस्थ रहने में मदद करते हैं बल्कि हमें निष्पक्ष, सहिष्णु तथा विनम्र बनाकर, एक बेहतर मानव संसाधन के रूप में बदलते हैं ।
हरिद्वार टीम के श्री डबल सिंह को “बेस्ट ऑल राउंडर” तथा त्रिची टीम के श्री बालासुब्रमण्यम को “बेस्ट रेडर” व श्री महालिंगम को “बेस्ट कैचर” का अवार्ड दिया गया । इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, स्पोर्टस क्लब कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।