बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, प्रधानमंत्री मोदी और पूज्य संतों, राजनीतिज्ञों, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन

🌸भारत के ऊर्जावान, यशस्वी, तपस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगु भाई जी, स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, साध्वी ऋतम्भरा जी, दीदी माँ, महंत बालकनाथ जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी और पूज्य संतों, राजनीतिज्ञों, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
💥बागेश्वर धाम में कैंसर हाॅस्पिटल ऐतिहासिक कदम
💐बुन्देलखंड के लिये सबसे बड़ा उपहार-श्री बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट
💥यह अस्पताल लाखों लोगों के लिए आशा की किरण बनेगा
प्रयागराज। बागेश्वर धाम, बुदेलखंड में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी गयी हैं। भारत के ऊर्जावान, यशस्वी, तपस्वी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और पूज्य संतों, राजनीतिज्ञों, विशिष्ट विभूतियों के पावन सान्निध्य में कैंसर हाॅस्पिटल का शिला पूजन किया।
आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा यह एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। जहां आस्था, आध्यात्मिकता के साथ सभी को चिकित्सा सुविधायें भी प्राप्त होगी।
आचार्य श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिकोण से एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। गढ़ा बागेश्वर धाम, जो पहले धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है, अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। क्षेत्रवासियों के लिए यह एक स्वप्न के सच होने जैसा है, क्योंकि यहां कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, जो इस क्षेत्र के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा का स्रोत बनेगा।
गढ़ा बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री जी ने बताया कि यह अस्पताल न केवल कैंसर उपचार के लिए होगा, बल्कि भविष्य में इसे एक मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने की योजना भी है। उन्होंने कहा, हम इस अस्पताल से शुरुआत कर मेडिकल कॉलेज तक की यात्रा करना चाहते हैं, और यह शीघ्र ही क्षेत्रवासियों के लिए एक वास्तविकता बनेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज 23 फरवरी को गढ़ा बागेश्वर धाम में पहुंचकर 100 बिस्तरों वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। यह अस्पताल 25 एकड़ भूमि में स्थित होगा तथा अस्पताल को चार चरणों में पूरा किया जाएगा और इसका उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को एक नया आयाम देना है।
यह अस्पताल न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए एक स्थान होगा, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान करेगा। श्री शास्त्री ने कहा, गढ़ा बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को दुआ के साथ दवा भी मिलेगी।
माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है। हनुमान जी की कृपा है कि यह आस्था का केन्द्र आरोग्य का केन्द्र बनने जा रहा है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा और पहले चरण में 100 बेड़ का अस्पताल बनेगा। धीरेन्द्र शास्त्री जी एकता के लिये लोगों को जागृत कर रहे हैं और अब यह समाज व मानवता के लिये उनका अद्भुत संकल्प है।
अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन व निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे ऋषियों ने आयुर्वेंद का विज्ञान दिया जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी मान्यता ही है परहित सरिस धर्म नहीं भाई, हमारी नर में नारायण व जीव में शिव की परम्परा रही है।
महाकुम्भ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुम्भ पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके है, करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी है। यह एकता का महाकुम्भ है। यह महाकुम्भ सदियों तक एकता के महाकुम्भ के रूप से प्रेरणा देता रहेगा। जो भी कुम्भ में आया है उसने एकता के दर्शन तो किये है साथ ही उन सब ने जी भरकर स्वच्छता कर्मियों का गुणगान तो किया ही है, दूसरी विशेषता है पुलिस कर्मियों ने एक साधक की तरह कार्य किया है वे भी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर मोदी जी ने कहा नेत्र महाकुम्भ की विशेष चर्चा की। ऐसे अनेक अनुष्ठान इस एकता के महाकुम्भ में चल रहे है। हमारे ऋषियों के मार्गदर्शन में ये प्रकल्प चल रहे है। अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा। सबका इलाज-सबको आरोग्य का मंत्र दिया।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना के दिव्य संकल्प हेतु शुभकामनायें देते हुये कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया के कैंसर का इलाज किया जा रहा है जो अभिनन्दनीय है लेकिन एक और प्रकार का कैंसर है, जो पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है, वह है विचारों का कैंसर। समाज में बढ़ते हुए दूषित और नकरात्मक विचारों का असर हमारे जीवन, रिश्तों और समाज पर गहरा पड़ रहा है। जैसे शारीरिक कैंसर शरीर को नष्ट करता है, वैसे ही दूषित विचार, समाज और व्यक्ति की मानसिक स्थिति को हानि पहुँचाते हैं।
इस मानसिक कैंसर को रोकने और इसे समाप्त करने के लिए हमारे प्राचीन ऋषियों द्वारा दी गई वैक्सीन, शुद्ध और सकारात्मक विचारों की शक्ति, अत्यंत प्रभावी है। जब हम सनातन धर्म के मूल्यों से जुड़ते हैं, तो हमारे विचारों में शुद्धता, प्रेम, और सकारात्मकता आती है। यह हमें मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाता है।
आज के दौर में, जब बाहरी दुनिया में विचारों का प्रदूषण बढ़ रहा है, तब हमें अपनी संस्कृति और सनातन से जुड़ना होगा। वही हमें मानसिक शांति और आत्मबल प्रदान करेगा, और समाज में फैले हुए दूषित विचारों का मुकाबला करने की शक्ति देगा। सनातन को जीने से हम अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, पूज्य संतों, विशिष्ट अतिथियों और राजनीतिज्ञों का स्वागत और अभिनन्दन करते हुये कहा कि श्री बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट बुंदेलखंड वासियों के लिये एक दिव्य उपहार है।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!