चमोली : जिले में रविवार से हो रही बारिश के चलते सड़कों के बाधित होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चमोली में बदरीनाथ हाईवे 8 स्थानों पर मलबा आने से बाधित हो गया है। वहीं जिले में 14 से अधिक ग्रामीण सड़कें भी बाधित हो गई है। जिससे जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
चमोली जिले में हो रही बारिश से लामबगड़, पागलनाला, हाथी, टंगणी, गुलाबकोटी, हनुमाचट्टी से बदीनाथ तक 3 स्थानों पर मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया है। जिससे बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ओर से बदरीनाथ से जोशीमठ आने वाले यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है। वहीं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने देर शाम जिला मुख्यालय स्थित आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर जिले बारिश, बर्फवारी, सड़कों और आपदा की जानकारी ली। उन्होंने तहसील स्तरीय आपदा परिचालन केंद्रों के किसी भी घटना की जानकारी तत्काल जिला आपदा परिचालन केंद्र को देने के निर्देश भी दिये हैं। वहीं जिले में बारिश के चलते 14 से अधिक ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई हैं।