चमोली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। संघ की ओर से पहले चरण में 7 से 9 दिसम्बर तक आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। जबकि 10 दिसम्बर तक मांगों पर कार्रवाई न होने पर एनएचएम कर्मचारी सभी सेवाओं से विरत होकर अनिश्चित काल के लिये कार्य बहिष्कार शुरु कर देंगे।
एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डा. राहुल बिष्ट का कहना है कि कर्मचारी लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतमान का लाभ देने और आउटसोर्सिंग के अनुबंधित कर्मचारियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति से नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से वर्तमान तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने कार्य बहिष्कार कर आंदोलन का निर्णय लिया है।