चमोली : जिले की निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, दुर्मी और पगना गांवों को 13 साल के इंतजार के बाद भी सड़क सुविधा नहीं मिल सकी है। ऐसे में गांव के युवाआेंं ने नाराज होकर आगामी विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। युवाओं ने सड़क निर्माण को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर मुहीम शुरु कर दी है।
स्थानीय युवा कांती फरस्वाण, कान सिंह बिष्ट, पवन सिंह नेगी, भीम सिंह फरस्वाण और मान सिंह फरस्वाण का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर जन प्रतिनिधियों की ओर से आश्वासन दिये गये। लेकिन निर्माण पूर्ण नहीं करवाया गया है। ऐसे में अब सड़क निर्माण न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान न कर अपना विरोध दर्ज करेंगे।
2009 में शुरु हुआ निजमूला-पाणा सड़क का निर्माण
वर्ष 2009 में पीएमजीएसवाई की ओर से निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी, दुर्मी और पगना गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने के लिये 32 किमी की निजमूला-पाणा सड़क का निर्माण शुरु किया था। लेकिन 13 वर्षों में यहां महज 17 किमी सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी है। जबकि 15 किमी सड़क और झींझी गांव में पुल का निर्माण नहीं हो सका है। ऐसे में क्षेत्रीय ग्रामीणों को आज भी आवाजाही के लिये पैदल दूरी नापनी पड़ रही है।