आपदा सुरक्षा कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान

घाट (हर्षवर्द्धन) : सरकार की ओर से भले ही आपदा प्रभावितों के राहत पहुंचाने के लिये बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं। लेकिन घाट ब्लॉक का जाखड़ी गांव सरकार और प्रशासन के दावों की हकीकत बयां कर रहा है। ऐसे में अब यहां ग्रामीणों ने सिस्टम की लापरवाही को देखते हुए विधानसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम प्रधान जाखणी रोशनी देवी और ममंद अध्यक्ष सावित्री देवी का कहना है कि वर्ष 2015 में गांव के रोड़ा गदेरे में पानी बढने से कटाव शुरु हो गया था। जिस पर वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यहां सुरक्षा कार्य करवाने क घोषणा की थी। लेकिन सिस्टम की अनदेखी के चलते आज तक यहां सुरक्षा कार्य शुरु नहीं हो सका है। कहा प्रशासन से पत्राचार के बाद भी कोई कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसके चलते रोड़ा गदेरे में सुरक्षा कार्य शुरु न होने पर ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर घाट ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुन्तला देवी, चन्द्र मोहन सिंह, दर्शन सिंह फरस्वाण, पुष्कर सिंह, खुशाल सिंह, रमेश चन्द्र पुरोहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!