चमोली : चमोली जिले में मानदेय वृद्धि को लेकर आंदोलनरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना धनतेरस के दिन भी जारी रहा। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से जिला अधिकारी कार्यालय परिसर सहित जिले के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालय पर मानदेय वृद्धि को लेकर प्रदर्शन कर धरना दिया गया।
बता दें, चमोली जिले में 8 अक्तूबर से आंगबाडी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन जिला मुख्यालय सहित ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन कर 18 हजार मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान तक कोई कार्रवाई न होने के चलते आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को आंदोलन जारी है। ऐेस में अब संगठन को विपक्षी दलों का समर्थन भी मिलने लगा है। इस मौके पर ममता, सरोजनी, कविता, अंजना, गीता, माधुरी, सरिता और दमयंती आदि मौजूद रहे।