चमोली : मंडल घाटी के देवलधार गांव में शनिवार को पांडव लीला के दौरान गंगा स्नान का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पांडव परिवार सहित देवलधार गावं से बलखिला व वीर गंगा के संगमत तट तक शोभा यात्रा निकाली गई। जहां पांडव परिवार ने गंगा स्नान कर ग्राम भ्रमण कर श्रद्धालुओं का आशीर्वाद दिया।
बता दें कि देवलधार गांव में छह साल बाद पांडव लीला का आयोजन किया जा रहा है। यहां चार दिसम्बर से पांडव लीला का आयोजन हो रहा है। आयोजन 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए कई प्रवासी ग्रामीण भी अपने पैतृक गांव पहुंचे हुए हैं। इस मौके पर मदन मोहन डिमरी. नारायण सिंह रावत, दीनबंधु डिमरी, ग्राम प्रधान गीता देवी, पुरुषोत्तम प्रसाद, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी बिष्ट, हेमानंद सती, भगवती प्रसाद डिमरी, ताजवर सिंह नेगी आदि मौजूद थे।