गोपेश्वर : आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड सरकार की ओर से लागू किये गये देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया है। बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भाजपा कार्यालय के सम्मुख विरोध-प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया।
आप के बदरीनाथ विधान सभा के पूर्व प्रभारी अनूप रावत ने कहा कि सरकार ने चारधामों के लिए बनाये के देवस्थानम बोर्ड का गठन कर यहां के हक-हकूकधारियों के हितों पर कुठाराधात किया है। साथ हमारी धार्मिक परंपराओं के साथ छेड़छाड़ भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चारधाम से जुड़े हक हकुकधारी देवस्थानम बोर्ड का विरोध करते आ रहे है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि गत दिनों भाजपा के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को केदारनाथ में इसका विरोध भी झेलना पड़ा बावजूद इसके सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देवस्थानम बोर्ड का विरोध करती है और यदि प्रदेश में आप की सरकार बनती है तो देवस्थानम बोर्ड को उसी दिन समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चारधाम से जुडे हक हकुकधारियों के साथ है और सरकार से इसकों समाप्त करने की मांग करती है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष चरण सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी दिलवर सिंह फरस्वाण, हरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप बिष्ट, खुशनुम आदि मौजूद थे।