सीडीओ आकांक्षा कोण्डे द्वारा आज नीति आयोग को प्रेषित किये जाने प्रस्तावों पर सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गयी

हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा आज आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद को प्राप्त धनराशि रु0 3.0 करोड़ के सापेक्ष नीति आयोग को प्रेषित किये जाने प्रस्तावों पर सम्बन्धित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम विभाग को निर्देश दिये गये कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर लगभग रु0 1.00 करोड़ की धनराशि से 2 KV के सोलर प्लांट स्थापित करने का project तैयार किया जाय । शिक्षा विभाग को Future class room का project तैयार करने, स्वास्थ्य विभाग को ASHA Ghar, Model Labor Room, Faco Laser Machine, Training Centre आदि, पशुपालन विभाग को Hatchery Development Project एवं Cattle Urine Test Kit develop करने, REAP को सिंघाड़ा प्रोजेक्ट के लिए Washing line project तैयार करने के निर्देश दिये गये। उक्त सभी विभागों को 2 दिन के अंदर सभी project तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं, दो दिन के बाद पुनः समीक्षा की जाएगी।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!