विकासखण्ड कार्यालय रूडकी में प्रशासन गाँव की ओर बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हरिद्वार /रूड़की। प्रशासन गाँव की ओर बहुउदरशीय शिविर कार्यक्रम को विकास खण्ड कार्यालय रूडकी में सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गाँव की और 2024 अभियान के रूप में बहुउद्देशीय शिविर / कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमे विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं का स्टॉल लगाते हुये संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट रूडकी एवं ब्लॉक प्रमुख सुश्री लुबना राव द्वारा पहुंचकर सम्बोधित किया गया। शिविर में ग्राम्य विकास एवं पंचायतराज विभाग द्वारा भी अपने स्टॉल लगाये गये एवं संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग से मनीषा भटनागर, कृषि विभाग से अनिल कुमार, उद्यान विभाग से मासूम अली, उरेडा से श्री सन्दीप कुमार, ग्रामोत्त्थान से श्री प्रिन्स चौहान, एन0आर0एल0एम0 से श्री हेमन्त कुमार पशुपालन विभाग से रेनु वर्मा डेयरी विभाग से डॉ० मुकेश राजपुत इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थी महरूबा पत्नी मुसर्रलीन, राज्जो पत्नी जमशेद, गुलिस्ता पत्नी फरमान, सोनी पत्नी गुलफाम, ग्राम निवासी मोहम्मदपुर पाण्डा इकराम पुत्र इनाम, अफसाना पत्नी रहमान निवासी पुहाना एवं दीपा पत्नी शिवकुमार निवासी बेल्डी साल्हापुर को उपस्थित उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्र प्रमुख द्वारा योजना के अन्तर्गत निर्मित आवासो की प्रतिकात्मक चाबी सौपी गई। कार्यक्रम में नगर निगम रूड़की से 02 शिकायतें, रेलवे विभाग से 01 शिकायत, पंचायतराज विभाग से 03 शिकायतें, ग्राम्य विकास से 01 शिकायत, रूडकी हरिद्वार विकास प्राधिकरण रूडकी से 01 शिकायत, राजस्व विभाग 02 शिकायतें एवं खाद्य आपूर्ति विभाग से 01 शिकायत प्राप्त हुई जिनको निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागो को अग्रसरित किया गया एवं अन्य प्राप्त शिकायतों का उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही सम्बन्धित कर्मचारी / अधिकारियों द्वारा निस्तारण कराया गया।
सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पेंशन से सम्बन्धित चमन पुत्र राजाराम एवं बाबुराम पुत्र हरदेव निवासी ग्रान ब्रहमपुर शंकरपुरी की वृद्धावस्था पेंशन एवं सुशील पत्नी स्व० त्रिलोक एवं सुनहरा पत्नी स्व0 कर्मवीर की विधवा पेंशन एवं वीरपाल पुत्र फग्गल सिंह की अनुसूचित जाति शादी अनुदान से सम्बन्धित आवेदन पत्र की औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुऐ आवेदन पत्र भरवाये गये एवं अपराह्न 03.00 बजे उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उक्त शिविर का समापन करते हुये समस्त आगन्तुक जनप्रतिनिधियों एवं अन्य जनसामान्य का आभार प्रकट किया गया।
मंच का सफल संचालन सहायक खण्ड विकास अधिकारी, श्री मनोज कोठारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री बनेश कुमार द्वारा किया गया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!