हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि हरिद्वार और ऋषिकेश में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर भव्य कारिडोर बनेगा। प्रदेश सरकार इस कारिडोर को विकसित करने की तैयारी कर रही है। शहर विधायक मदन कौशिक ने भी इस संबंध में कुछ सुझाव दियें है, अन्य लोगों से भी सुझाव लेकर इस योजना पर तेजी से कार्य किया जाएगा।

हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार कराए गए सिटी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉरिडोर बनने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा। जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जल्द ही हरकी पैडी से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे तैयार होगा, इसके निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार किये गए विकास कार्यों का भी मंच से जिक्र किया और कहा कि विपक्ष के कुछ लोग भले ही विकास कार्यों में रूकावटें पैदा करते हो लेकिन हमारी सरकार का संकल्प है कि हम विकास कार्यों को अनवरत जारी रहेंगे। विकास कार्यो में किसी भी विरोध की वजह से बाधा नहीं आने देंगे। हमारा संकल्प है कि हम जिस योजना का शिलान्यास करते हैं उसका लोकार्पण करते हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार को स्पोर्टस कॉम्पलेक्स की दी सौगात

हरिद्वार और ऋषिकेश में भव्य कॉरिडोर, हरकी पैडी से चंडीदेवी तक रोपवे

आईएएस अंशुल सिंह की मेहनत से रिकार्ड समय में तैयार हुआ स्पोर्टस कॉम्पलेक्स

आज जो खेल योजनाओं का लोकार्पण हूुआ ये सभी खेल की दिशा में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगी। सिटी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स खिलाड़ियों के विकास में सहयोगी बनेगा। 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर कहा कि यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। हम इससे आयोजन की भव्य तैयारी कर रहे हैं। सिटी स्पोर्टस कॉम्पलेक्स बनने से कुंभ नगरी हरिद्वार को अब खेल नगरी के रूप में नई पहचान मिलेगी। शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि हमनें तय किया है कि अब 12 महीने चारधाम यात्रा जारी रहेगी। इससे क्षेत्रीय लोगों को रोजगार की समस्या नहीं रहेगी। चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार हरिद्वार ही रहेगा।

छोटे बच्चों में दिखता है देश का भविष्य
सीएम ने कहा कि हमें छोटे बच्चों में देश का भविष्य दिखायी देता है। हमने नकल विरोधी कानून लाकर पादर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न करायी हैं। 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। नकल माफियों को समाप्त करने का काम किया है। सख्त कानून के चलते अब नकल माफिया युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते।

कांवड़ मार्ग किया जा रहा विकसित
सीएम ने कहा कि कांवड मार्ग को अब स्थायी रूप से प्रयोग करने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मार्ग को केवल कांवड यात्रा के दौरान ही नहीं अन्य दिनों में आम जनता इस्तेमाल कर सकेगी। हम रोजगार को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कार्य कर रहे हैं। नए उद्योंगों के लिए इनवेस्टर ला रहे हैं। होम स्टे ओर सुंगधित खेती को बढ़ावा दे रहे हैं।

सतपुली झील से बढ़ेगा पर्यटन
सीएम ने कहा कि हमने चौबटटा खाल में 172 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। सतपुली में इसी के तहत झील की निर्माण किया जाएगा। इस झील के निर्माण की मांग काफी समय से थी। इस झील के बनने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि जल संवद्धर्न भी होगा।

सीएम ने पकड़ा हाथ में रैकेट लगाया शॉट
सिटी स्पोर्टस कॉम्पलैक्स में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैंडमिंटन रैकेट पकड़कर शॉट भी लगाया। इस दौरान उनके साथ खेलने वाले बच्चों में उत्साह दिखायी दिया। सीएम के साथ खेलकर वह खुश नजर आए।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!