आर.सी.एच विंग,रूडकी हरिद्वार द्वारा रूडकी हरिद्वार में आयुर्विद्या कैम्प लगाया गया

हरिद्वार। निर्देशक होम्योपैथी डॉ जे एल फिरमाल जी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार आर.सी.एच विंग,रूडकी हरिद्वार द्वारा राजकीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय नंबर 14 रूडकी हरिद्वार में आयुर्विद्या कैम्प लगाया गया। कैम्प मे डॉ नीलम ज्योति निमेष द्वारा छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके स्वस्थ जीवन शैली हेतु आहार विहार संबंधी जानकारी दी गयी lफार्मासिस्ट दीपशिखा द्वारा दवा वितरण योगदान रहा । स्कूल की प्रधानअध्यापक श्री रविंदर कुमार और स्कूल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा स्वास्थ्य जागरूकता हेतु 4 बैनर्स, 32 GB pendrive एवं 10 औषधीय पौधो, 03 स्टैंडी,पम्पलेट, सर्टिफिकेट का वितरण ,किया गया।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!