चमोली : विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपादन के लिये पुलिस और आईटीबीपी की ओर से बुधवार को गोपेश्वर में फ्लैग मार्च किया गया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने चुनाव की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जिले को आवंटित आईटीबीपी की एक कंपनी के अधिकारी जवानों की ब्रीफिंग की। बुधवार को पुलिस, पीएसी और आईटीबीपी की ओर से गोपेश्वर में मुख्य बाजार के साथ ही पोस्ट ऑफिस रोड़ व अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।
बता दें कि पुलिस विभाग को विधानसभा चुनाव के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपादन के लिये 1 कंपनी आईटीबीपी की उपलब्ध करायी गयी है। जिनकी ब्रीफिंग के दौरान एसपी श्वेता चौबे ने फोर्स को एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, बैरियर चैकिंग करने के साथ ही स्ट्रांग रुम व वोटिंग वाले दिन क्रिटिकल पोलिंग बूथ मुश्तैदी से कार्य करने व कोविड तथा चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन को अक्षरशः कडाई से पालन किये जाने के निदेश दिये गये। गोपेश्वर में फ्लैग मार्च के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।