चमोली : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सामुदायिक सामाजिक लामबंदीकरण बैठक का आयोजन किया गया। पीस पब्लिक स्कूल में आयोजित बैठक में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को नियमित टीकाकरण तथा कोविड-19 टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उदय सिंह रावत ने बताया कि टीकाकरण से मृत्यु व बीमारियों को कम किया जा सकता है। बच्चों का नियमित टीकाकरण से जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है। जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक महेश देवराडी ने बच्चों को आगामी 3 जनवरी से प्रारंभ होने वाले 15 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण व कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की जानकारी दी। बताया कि अभियान के तहत जिले में 15 से 18 वर्ष के 27743 बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर नवीन प्रसाद जोशी, रचना, विपिन कुमार, विद्यालय प्रधानाचार्य विमल राणा, शशि देवली, भुवनेश्वरी रावत, गंगाधर जोशी आदि मौजूद थे।