गोपेश्वर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता आयोग की ओर से गोपेश्वर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई।
गोपेश्वर में आयोजित गोष्ठी में बोलते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी ने उपभोक्ता कानूनों को उपभोक्ता हितों के महत्वपूर्ण बताते हुये कहा जनता और उपभोक्ताओं को अपने आपको छले जाने से सतर्क रहना जरूरी है । कहा सामाग्री के क्रय से पूर्व वस्तु की गुणवता और प्रमाणिकता के प्रति जागरूकता होना जागरुक नागरिक की पहचान है । उपभोक्ता संशोधन अधिनियय 2019 के नये प्राविधानों के बारे में वरिष्ठ अधिवक्ता औल शासकीय अधिवक्ता मनोज भट्ट ने विस्तार से जानकारी दी ।
जिला बार संघ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी । जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य चन्द्रकला खंडूरी ने उपभोक्ता अधिनियम 2019 के नये प्रविधानों को संगोष्ठी के समक्ष रखा । जिला पूर्ति अधिकारी शशि कला फर्स्वाण ने सरकार द्वारा जन हित में चलायी जा रही खाध्य सुरक्षा की जानकारी दी । राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवह पर आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये जिला उपभोक्ता आयोग के वरिष्ठ सदस्य क्रान्ति भट्ट ने उपभोक्ताओं के कानूनी अधिकार दिलाने में अधिवक्ता की महत्वपूर्ण भूमिका को इस संगोष्ठी के समक्ष रखा । इस मौके पर जिला उपभोक्ता आयोग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश पासवान ने जिला उपभोक्ता आयोग में अब तक निस्तारित , और वर्तमान में चल रहे वादों की जानकारी दी ।