गोपेश्वर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की ओर से दो सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को भी धरना जारी रहा। 10 दिसम्बर से कर्मचारी आवश्यक सेवाओं सहित सभी कार्यों का बहिष्कार कर आंदोलनरत हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष डा. राहुल बिष्ट का कहना है कि कर्मचारी सरकार से हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतमान का लाभ देने और आउटसोर्सिंग के अनुबंधित कर्मचारियों को राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समिति से नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से कर्मचारियों की मांग पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य हैं। इस मौके पर राजवीर कुंवर, भरत सिंह, सोबन सिंह नेगी, आलोक परमार, मीनाक्षी, लीला वैष्णव, लक्ष्मी बोरा, रंजीत सिंह आदि मौजूद थे।