चमोली : केदरानाथ वन प्रभाग के पिलंग वन पंचायत के जंगल में अचानक लगी आग से यहां आधा हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों की ओर से आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिये गय हैं। अभी जंगल में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
रविवार को दोपहर में केदारनाथ वन प्रभाग के बेछर क्षेत्र के जंगल में पिलंग गांव के शीर्ष पर जंगल में आग लग गई। जिससे यहां देखते ही देखते चीड़ की सूखी पत्तियों पर आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। यहाँ कुछ ही घंटों में जंगला का आधा हेक्टयर क्षेत्र जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की दो टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने के प्रयास शुरु कर दिये हैं।
इस मौसम में अपने आप जंगल में आग नहीं लगती है। ऐसे में साफ है कि अराजक तत्वों ने जंगल में आग लगाई गई है। जिसे देखते हुए मामले की जांच की जा रही है। दोषियों का पता लगने पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आरती मैठाणी, वन क्षेत्राधिकारी, केदरानाथ वन प्रभाग, चमोली।