नंदा देवी मंदिर निर्माण के लिए मिश्रा परिवार ने 5 लाख रुपए का दिया सहयोग

पीपलकोटी : बंड क्षेत्र की अधिष्टात्री देवी माँ नंदा के पौराणिक मंदिर के गर्भगृह व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए रैतोली गांव के जानकी प्रसाद मिश्रा और उनके परिवार द्वारा 5 लाख की धनराशि बंड मंदिर समिति को सौंपी। मिश्रा परिवार पूर्व से ही क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों के लिए सहयोगी रहा है। जानकी प्रसाद मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, सुभाष मिश्रा ने रविवार को धनराशि का चेक मंदिर समिति के पदाधिकारियोंं को सौंपा।

इस मौके पर जानकी प्रसाद मिश्रा ने कहा की मां नंदा का पौराणिक मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। मुझे खुशी है कि माँ नंदा के मंदिर में अपने परिवार की ओर से मंदिर निर्माण हेतु सहयोग कर पाया हूँ। कैलाश मिश्रा ने कहा की हमारी पहचान हमारी मातृभूमि और हमारी संस्कृति है। माँ नंदा और बंड भूमियाल का ऐतिहासिक महत्व है।

बंड मंदिर समिति के महामंत्री सुनील कोठियाल ने कहा की रैतोली गांव और अगथल्ला गांव के मध्य में नंदोली में स्थित माँ नंदा का ऐतिहासिक मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है। 12 बरस में आयोजित होने वाली माँ नंदा देवी की राजजात यात्रा में बंड की नंदा भगवती भी बंड भूमियाल के साथ कैलाश जाती है। मान्यता है कि बंड क्षेत्र के नंदोली में स्थित नंदा देवी मंदिर के निर्माण के उपरांत ही बागेश्वर के दानपुर पट्टी के बधियाकोट में भी माँ नंदा भगवती के मंदिर का निर्माण बंड क्षेत्र के दो भाई छली और बली नें किया था। जिसका  अभिलेख आज भी ताम्रपत्र में बधियाकोट में मौजूद है। जिस कारण आज भी बधियाकोट में बंड पट्टी के लोगों का बहुत आतिथ्य सत्कार होता है। समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने वाले समाजसेवी जानकी प्रसाद मिश्रा व उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने विधायक निधि से 3 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। वंही टीएचडीसी, नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद हटवाल, विजय मलासी, मुकेश गैरोला, जगत सिंह नेगी, सुरेन्द्र नेगी, बंड विकास संगठन के महामंत्री हरदर्शन रावत, भुवन लाल शाह, पुष्कर सिंह नेगी, बंड मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र नेगी, हरीश पुरोहित, ताजबर सिंह नेगी, बालकृष्ण सती, हरेन्द्र पंवार, पान सिंह पंवार, आशीष सती, प्रदीप कुमार, देवेन्द्र नेगी, विनोद मिश्रा, विषेश्वर प्रसाद मिश्रा, दिनेश हटवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!