चमोली : लोनिवि की ओर से निर्माणाधीन गोपेश्वर-सिरोखोमा सड़क पर हिल कटिंग के बाद खुर्दबुर्द चट्टान पर पीपल का पेड़ जस का तस छोड़ दिया गया है। जिससे यहां एक ओर से जहां पेड़ दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। वहीं जड़ों के खुले होने से पेड़ सूखने की कगार पर है।
स्थानीय ग्रामीण धन सिंह घरिया ने मामले में लोनिवि के अधिकारियों से यहां सुरक्षा के लिये पुस्ता निर्माण करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि मामले में वन विभाग और तहसील प्रशासन से सुधारीकरण की मांग के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।
लोनिवि के अपर सहायक अभियंता शरद कुमार टम्टा का कहना है कि सिरोखोमा गांव के समीप मौजूद पीपल के पेड़ के सौदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। लेकिन दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सड़क के चलते कार्य शुरु नहीं हो सका है। जल्द ही यहां पेड़ की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जाएगा।