बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड: औली से बद्रीनाथ तक जमी झीलें, शीतलहर की चपेट में निचले इलाके
बद्रीनाथ। पहाड़ों में हाल ही में हुए भारी हिमपात के बाद अब समूचा क्षेत्र भीषण शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की ठंड का असर इस कदर है कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली में प्राकृतिक झील के साथ-साथ आर्टिफिशियल झील भी पूरी तरह जम चुकी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित सभी जलस्रोत और झीलें इस समय बर्फ की सफेद चादर में तब्दील हो गई हैं। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब का सरोवर भारी बर्फबारी के कारण जम गया है, वहीं बद्रीनाथ धाम में स्थित शेष नेत्र झील और बद्री झील का पानी भी पूरी तरह पत्थर की तरह सख्त हो चुका है। पहाड़ों के ऊपरी हिस्सों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे गिरने के कारण अब निचले इलाकों के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
