Home » Blog » झिरकोटी बहुउद्देशीय शिविर में शिकायतों का ‘ऑन द स्पॉट’ समाधान:

झिरकोटी बहुउद्देशीय शिविर में शिकायतों का ‘ऑन द स्पॉट’ समाधान:

58 में से 52 मामलों का मौके पर हुआ निपटारा

by zerogroundnews

कर्णप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ मुहिम के तहत विकासखंड कर्णप्रयाग की न्याय पंचायत झिरकोटी में शुक्रवार को एक वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगण की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस शिविर में शासन-प्रशासन की संजीदगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्राप्त कुल 58 शिकायतों में से 52 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत दी गई। मुख्य अतिथि बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर अधिकारियों की मौजूदगी से अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुँच रहा है। शिविर में स्वास्थ्य, राजस्व, पेयजल, विद्युत और समाज कल्याण सहित तमाम विभागों ने स्टाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। सड़क, बिजली और कृषि से संबंधित शेष 06 शिकायतों के लिए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापरक समाधान के कड़े निर्देश जारी किए। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने एक ही छत के नीचे विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया।