Home » Blog » पाण्डुकेश्वर बहुउद्देशीय शिविर में उमड़ी भीड़:

पाण्डुकेश्वर बहुउद्देशीय शिविर में उमड़ी भीड़:

11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण, 339 ग्रामीणों ने लिया योजनाओं का लाभ

by zerogroundnews
  • ​ज्योतिर्मठ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘सरकार जनता के द्वार’ पहल के तहत शुक्रवार को विकासखंड ज्योतिर्मठ की न्याय पंचायत पाण्डुकेश्वर में एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ की अध्यक्षता और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामचंद्र गौड़ की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में कुल 339 ग्रामीणों ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठाया। शिविर के दौरान राजस्व, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि और विद्युत सहित दर्जनों विभागों ने अपने स्टाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। कुल प्राप्त 18 शिकायतों में से 11 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 07 शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापरक समाधान के कड़े निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुँचाना है। शिविर में भारी संख्या में उमड़े ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा परामर्श और बाल विकास विभाग द्वारा आवश्यक जानकारियां भी प्रदान की गईं।