गोपेश्वर (चमोली)।
मुख्यमंत्री चैम्पियन ट्रॉफी के अंतर्गत आयोजित ‘सांसद चैम्पियन ट्रॉफी 2025’ जनपद में पूरे उत्साह के साथ जारी है। जिला क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के पांचवें दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौरव कुमार ने खेल स्पर्धाओं का विधिवत शुभारंभ किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने खेल भावना और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया।
प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि सांसद चैम्पियन ट्रॉफी जैसे आयोजन ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि चमोली जनपद की पांच विधानसभाओं—बदरीनाथ, कर्णप्रयाग, थराली, बागेश्वर एवं कपकोट—से आए खिलाड़ी जिस ऊर्जा के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं, वह सराहनीय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
फुटबॉल में बदरीनाथ और बैडमिंटन में बागेश्वर अव्वल
प्रतियोगिता के पांचवें दिन मैदान पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। अंडर-14 बालिका वर्ग की फुटबॉल स्पर्धा में बदरीनाथ विधानसभा की टीम ने अपने शानदार तालमेल और कौशल के दम पर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, बैडमिंटन कोर्ट पर बागेश्वर की खिलाड़ियों का दबदबा रहा। अंडर-14 बालिका एकल वर्ग में उषा (बागेश्वर) विजेता बनीं। बैडमिंटन के ही डबल्स मुकाबले में तनुजा और गुड़िया (बागेश्वर) की जोड़ी ने जीत दर्ज कर अपनी विधानसभा का नाम रोशन किया।
अनुशासन और खेल भावना की दिखी झलक
पूरे आयोजन के दौरान मैदान का वातावरण बेहद जीवंत रहा। खिलाड़ियों के भीतर जीत का जुनून और खेल भावना साफ तौर पर नजर आई। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक अधिकारी धीरेंद्र नाथ द्विवेदी, क्षेत्रीय प्रांतीय रक्षक अधिकारी आदर्श पंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए सोशल मीडिया (Facebook/Instagram) के हिसाब से एक आकर्षक कैप्शन भी तैयार करूँ?
