Home » Blog » शराब मुक्त समाज की ओर पाखी गांव की बड़ी पहल:

शराब मुक्त समाज की ओर पाखी गांव की बड़ी पहल:

शराब परोसने पर 51000 का लगेगा जुर्माना

by zerogroundnews

​ज्योतिर्मठ। सीमांत जनपद चमोली में महिलाओं द्वारा शुरू किया गया शराब विरोधी आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गया है। इसी कड़ी में जोशीमठ ब्लॉक के पाखी गांव ने एक मिसाल पेश करते हुए गांव को पूर्णतः नशामुक्त बनाने का शंखनाद किया है। ग्राम प्रधान सुनीता जोशी की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब गांव के किसी भी धार्मिक आयोजन, शादी समारोह या सामाजिक कार्यक्रम में यदि शराब परोसी गई, तो दोषी पर 51 हजार रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक में ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब भावी पीढ़ी के स्वास्थ्य और पहाड़ की आर्थिकी को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।
​बैठक के पश्चात ग्रामीणों ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए पंचायत घर पाखी से पीपलधार होते हुए गरुड़ गंगा पुल तक एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं और युवाओं के बुलंद हौसलों ने यह साफ कर दिया कि अब शराब को प्रतिबंधित करने की कोशिशों से पीछे नहीं हटा जाएगा। रैली में शामिल सभी लोगों ने सामूहिक शपथ ली कि वे न तो शराब पिएंगे और न ही किसी को पीने देंगे। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि शपथ का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस अभियान में गांव का प्रत्येक व्यक्ति सजग प्रहरी की भूमिका निभाएगा।
​इस ऐतिहासिक निर्णय और अभियान को सफल बनाने में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश कुमार, महिला मंगल दल अध्यक्ष बबीता पंवार, वन पंचायत सरपंच सीमा देवी, पूर्व प्रधान कुंवर सिंह, जसपाल पंवार, भुवनेश जोशी, महावीर पंवार, मनवीर बिष्ट, विकेश पंवार, मुकेश पंवार और हरीश पंवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। महिलाओं के इस साहसी निर्णय की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है, जिसे पहाड़ के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है।