Home » Blog » बिल्ड बैक बेटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग : सुमन

बिल्ड बैक बेटर के लक्ष्य को ध्यान में रखें विभाग : सुमन

by zerogroundnews

देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने सेंडई फ्रेमवर्क (2015–2030) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर अपना-अपना एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सेंडई फ्रेमवर्क का उद्देश्य आपदाओं से होने वाली जनहानि, प्रभावित लोगों की संख्या, आर्थिक क्षति तथा बुनियादी सेवाओं और महत्वपूर्ण अवसंरचनाओं को होने वाले नुकसान को न्यूनतम करना है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों को विभागीय आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने तथा आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

श्री सुमन ने कहा कि आपदा जोखिम को समझना, जोखिम प्रबंधन को सुदृढ़ करना, जोखिम न्यूनीकरण में निवेश तथा आपदा के प्रति तैयारी और प्रभावी प्रतिक्रिया सेंडई फ्रेमवर्क की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने विकास योजनाओं में आपदा जोखिम मूल्यांकन को शामिल करने, पूर्व चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने तथा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्यों में ‘बिल्ड बैक बेटर’ की अवधारणा अपनाने पर जोर दिया।

बैठक में वरिष्ठ आपदा जोखिम न्यूनीकरण विशेषज्ञ डॉ. पीडी माथुर ने सेंडई फ्रेमवर्क के लक्ष्यों की जानकारी दी। बैठक में विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारी एवं यूएसडीएमए के विशेषज्ञ उपस्थित रहे।