Home » Blog » आश्वासन के बाद ‘सेव औली’ मुहिम का धरना स्थगित

आश्वासन के बाद ‘सेव औली’ मुहिम का धरना स्थगित

by zerogroundnews

ज्योतिर्मठ। विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा केंद्र औली के अस्तित्व की रक्षा और मूलभूत सुविधाओं की बहाली को लेकर पिछले पाँच दिनों से कड़ाके की ठंड में जारी ‘सेव औली’ आंदोलन सोमवार को स्थगित कर दिया गया। शासन-प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया।

नगर पालिका अध्यक्षा देवेश्वरी शाह और ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी की मौजूदगी में धरना समाप्त किया गया। इससे पूर्व बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से आंदोलनकारियों की फोन पर वार्ता कराई।

सोमवार को बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला ने पर्यटन सचिव धीरज गर्ब्याल से मुलाकात कर औली में स्नो-मेकिंग मशीनों के संचालन, आइस रिंक की मरम्मत और पर्यटन विकास से जुड़ी मांगों को प्रमुखता से रखा। पर्यटन सचिव से मिले सकारात्मक आश्वासन और मुख्यमंत्री स्तर पर वार्ता के भरोसे के बाद स्थानीय युवाओं, स्कीयर्स और पर्यटन व्यवसायियों ने आंदोलन वापस ले लिया।

इस अवसर पर विवेक पंवार, महेंद्र भुजावांण और वैभव सकलानी सहित कई आंदोलनकारी उपस्थित रहे। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दोबारा आंदोलन शुरू करने को विवश होंगे।