Home » Blog » पुलिस ने केवी गोपेश्वर के छात्र छात्राओं की दी यातायात के नियमों की जानकारी

पुलिस ने केवी गोपेश्वर के छात्र छात्राओं की दी यातायात के नियमों की जानकारी

by zerogroundnews

चमोली। 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत यातायात निदेशालय, उत्तराखंड के निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के आदेशानुसार सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक दिगंबर उनियाल ने छात्र–छात्राओं को पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में संकरी, ढलानयुक्त एवं मोड़दार सड़कों पर थोड़ी-सी लापरवाही भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए सतर्कता और नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।

छात्रों को पहाड़ी सड़कों पर पैदल चलते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखने, ब्लाइंड कर्व पर सावधानी बरतने, ढलान पर दौड़ने या खेलकूद से बचने तथा विद्यालय आते-जाते समय अनुशासित आचरण अपनाने की सलाह दी गई। साथ ही वर्षा, कोहरा एवं बर्फबारी के दौरान फिसलन और कम दृश्यता की स्थिति में अतिरिक्त सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट एवं चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा तेज गति व लापरवाह ड्राइविंग से बचने के लिए भी जागरूक किया गया। विद्यार्थियों से अपने अभिभावकों को सुरक्षित एवं नियमबद्ध ड्राइविंग के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।

इसके अलावा गुड सेमेरिटन की अवधारणा और गोल्डन आवर के महत्व की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाला नागरिक कानूनन सुरक्षित होता है और दुर्घटना के बाद का पहला एक घंटा जीवन रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को यातायात जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के 80 से अधिक छात्र–छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अपर उपनिरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल जोगेन्द्र एवं कांस्टेबल नीरज भंडारी उपस्थित रहे।