Home » Blog » सरकारी एक्सप्लोसिव मैगजीन से विस्फोटक चोरी का खुलासा

सरकारी एक्सप्लोसिव मैगजीन से विस्फोटक चोरी का खुलासा

by zerogroundnews

कर्णप्रयाग। कर्णप्रयाग क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की सुरक्षित एक्सप्लोसिव मैगजीन से विस्फोटक सामग्री चोरी होने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए नेपाली मूल के चार किशोरों को संरक्षण में लिया है। यह मामला सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8 जनवरी को विभागीय जांच के दौरान एक्सप्लोसिव मैगजीन से 1399 डेटोनेटर और 25 मीटर फ्यूज वायर गायब पाए गए थे। इस संबंध में सहायक अभियंता मयंक तिवारी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर दी गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने लगभग 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी सर्विलांस की सहायता ली। जांच के दौरान 17 दिसंबर की फुटेज में चार संदिग्ध किशोरों को थैलों के साथ नदी की ओर जाते हुए देखा गया।

पुलिस पूछताछ में किशोरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पत्थरों की मदद से मैगजीन का ताला तोड़कर विस्फोटक सामग्री चुराई थी। उनके अनुसार, विस्फोटकों का उपयोग उन्होंने नदी में मछली मारने और पटाखों की तरह फोड़ने में किया।

पुलिस ने किशोरों की निशानदेही पर नदी किनारे स्थित डंपिंग जोन से 239 डेटोनेटर और एक बंडल फ्यूज वायर बरामद किया है। शेष विस्फोटक सामग्री के बारे में किशोरों ने बताया कि उसे उन्होंने नष्ट कर दिया।

मामले के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पकड़े गए किशोरों को आगे की विधिक कार्रवाई के लिए किशोर न्याय बोर्ड, गोपेश्वर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।