Home » Blog » काठगोदाम आत्महत्या प्रकरण: एसटीएफ आईजी की अध्यक्षता में SIT गठित

काठगोदाम आत्महत्या प्रकरण: एसटीएफ आईजी की अध्यक्षता में SIT गठित

12 पुलिसकर्मी गढ़वाल मंडल किए गए स्थानांतरित

by zerogroundnews

देहरादून। जनपद ऊधमसिंह नगर के ग्राम पैगा, थाना आईटीआई निवासी श्री सुखवन्त सिंह द्वारा 10/11 जनवरी 2026 की रात्रि काठगोदाम, हल्द्वानी में आत्महत्या किए जाने के प्रकरण में पुलिस मुख्यालय ने गंभीर रुख अपनाया है। मामले की निष्पक्ष एवं गहन विवेचना के लिए पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ श्री नीलेश आनन्द भरणे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया गया है।

गठित SIT में पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति, क्षेत्राधिकारी टनकपुर सुश्री वन्दना वर्मा, निरीक्षक श्री दिवान सिंह बिष्ट तथा उपनिरीक्षक श्री मनीष खत्री को शामिल किया गया है।

निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निलंबित तीन उपनिरीक्षक (SI), एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI), एक मुख्य आरक्षी एवं सात आरक्षियों सहित कुल 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से गढ़वाल रेंज के जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग स्थानांतरित कर दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उक्त प्रकरण से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो तथा मृतक द्वारा ई-मेल के माध्यम से की गई शिकायत—जिसमें स्थानीय व्यक्तियों एवं जनपद ऊधमसिंह नगर पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं—उन सभी आरोपों के तथ्यों का विस्तृत परीक्षण कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता और विधि-सम्मत तरीके से की जाएगी।