Home » Blog » पांच साल बाद भी अधूरी टंगणी मल्ली की सड़क

पांच साल बाद भी अधूरी टंगणी मल्ली की सड़क

स्लाइड जोन और बदहाली से ग्रामीण परेशान

by zerogroundnews

ज्योतिर्मठ। विकासखंड के टंगणी मल्ली गांव को जोड़ने वाली सड़क ग्रामीणों के लिए आज भी परेशानी का सबब बनी हुई है। वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत शुरू हुआ यह मार्ग पांच साल बीतने के बाद भी अधूरा पड़ा है, जिससे गांव के लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

करीब 4 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर अब तक न तो डामरीकरण हो सका है और न ही सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया गया है। ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी, संदीप कुमार और राकेश लाल का कहना है कि सड़क कई स्थानों पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे वाहनों की आवाजाही लगभग ठप हो गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि आपातकाल या बीमारी की स्थिति में समस्या और भी गंभीर हो जाती है। मरीजों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाना जोखिम भरा हो जाता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी गौरव कुमार ने संबंधित विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया कि मानसून के दौरान सड़क के तीन स्थानों पर भारी भूस्खलन (स्लाइड जोन) विकसित हो गए, साथ ही बैंड क्षतिग्रस्त होने के कारण निर्माण कार्य बाधित हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जा चुका है और प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर सड़क निर्माण को दोबारा गति देने के लिए नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि टंगणी मल्ली के ग्रामीणों को शीघ्र राहत मिल सके।