Home » Blog » पोखरी पुलिस ने किय अपराधी गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी जेल भेजे

पोखरी पुलिस ने किय अपराधी गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी जेल भेजे

by zerogroundnews

चमोली। जनपद के पोखरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी, एनडीपीएस, आयुध, गौवध/गौवंश और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराधों में लिप्त एक शातिर अपराधी गिरोह को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

घटना 08 दिसंबर 2025 की रात की है, जब हापला–गोपेश्वर रोड पर टीएचडीसी की निर्माणाधीन हाईटेंशन विद्युत लाइन से चोरी की सूचना पोखरी पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहां आरोपी अपनी पिकअप वाहन संख्या UK12CB0742 छोड़कर फरार हो गए। यही वाहन पुलिस जांच की अहम कड़ी बना।

वाहन नंबर ट्रेस होने पर चार अभियुक्तों — नदीम, सलीम, शहजाद और दानिश (निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश) — की पहचान हुई। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने 08/09 दिसंबर 2025 की रात एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था।

इन मामलों में थाना पोखरी में मु0अ0सं0 11/2025 व 12/2025, धारा 303(2)/317(2)/3(5)/324(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए गए। विवेचना के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए कि यह चारों आरोपी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक कुख्यात गैंग के सदस्य हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 23 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त शहजाद के विरुद्ध चोरी, एनडीपीएस एक्ट, आयुध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, हत्या का प्रयास, गौवध/गौवंश अधिनियम एवं गैंगस्टर एक्ट सहित 15 मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त नदीम के खिलाफ चोरी, मारपीट, पशु क्रूरता, गौहत्या निवारण एवं आयुध अधिनियम के अंतर्गत 04 मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त सलीम एवं दानिश के विरुद्ध चोरी के 02-02 मुकदमे पंजीकृत पाए गए।

गिरोह बनाकर अपराध करने की पुष्टि होने पर थाना पोखरी में आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मु0अ0सं0 01/2026 भी दर्ज किया गया।

पुलिस ने पहले शहजाद, सलीम और दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद दिनांक 14 जनवरी 2026 को चौथे आरोपी नदीम पुत्र नफीस, निवासी अकबराबाद, बिजनौर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर चोरी किए गए विद्युत तार बरामद किए गए।

गौरतलब है कि अभियुक्त दानिश उर्फ मुन्ना पूर्व में भी चमोली में चोरी के मामले में जेल जा चुका था और जमानत पर छूटने के बाद फरार हो गया था, जिस पर न्यायालय से गैर-जमानती वारंट भी जारी था।

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष पोखरी – देवेंद्र कुमार पंत, उपनिरीक्षक – रूकम सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल – नरेश, कांस्टेबल – ललित मोहन, कांस्टेबल चालक – भरत टोलिया, कांस्टेबल – गौरव