चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी की बफर जोन स्थित भ्यूंडार क्षेत्र में पिछले चार दिनों से लगी भीषण वनाग्नि ने वन विभाग की चिंता बढ़ा दी है। आग की लपटें लगातार विकराल रूप धारण कर रही हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में धुएँ का घना गुबार फैल गया है।
इस आग की चपेट में आकर लाखों रुपये की बहुमूल्य वन संपदा जलकर राख हो रही है, वहीं क्षेत्र में पाए जाने वाले दुर्लभ वन्य जीवों और जैव विविधता के अस्तित्व पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। दुर्गम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद वन विभाग की टीमों ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए आग प्रभावित क्षेत्र तक पहुँचने के लिए नदी पर एक वैकल्पिक पुल का निर्माण किया है।
तेज हवाओं के कारण आग लगातार फैल रही है, जिससे उस पर नियंत्रण पाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। इसके बावजूद वन विभाग की टीमें सीमित संसाधनों के साथ युद्ध स्तर पर राहत और अग्निशमन कार्य में जुटी हुई हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में आग लगी थी, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया था, लेकिन दोबारा भड़की इस आग ने अब और अधिक भयावह रूप ले लिया है। वन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आग को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
