चमोली । जनपद के लंगासू क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चमोली पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता से एक बड़ा हादसा टल गया। समय रहते पुलिसकर्मियों ने नदी में कूदने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाकर उसके परिवार को उजड़ने से बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह के समय लंगासू चौकी के समीप एक महिला को चिल्लाते हुए एक व्यक्ति के पीछे दौड़ते देख चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल हनुमंत रावत, होमगार्ड चंद्रमोहन एवं कुलदीप ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए बिना समय गंवाए नदी की ओर दौड़ लगा दी। मौके पर पहुंचने तक व्यक्ति आत्मघाती कदम उठाने की मंशा से कपड़े उतार चुका था, लेकिन पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए उसे ऐन वक्त पर सुरक्षित दबोच लिया।
इसके बाद व्यक्ति को चौकी लाकर पूछताछ की गई, जहां उसने बताया कि अत्यधिक उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल उसके परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया तथा आवश्यक काउंसलिंग के उपरांत व्यक्ति को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस की इस संवेदनशील एवं देवदूत जैसी भूमिका के लिए परिजनों ने चमोली पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।
