ज्योतिर्मठ। औली को जोड़ने वाले रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण सुनील मोटर मार्ग पर टीवी टावर के समीप सड़क का लगातार दरकना किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। बरसात के दौरान पड़ी मामूली दरारें अब चौड़ी खाइयों का रूप ले चुकी हैं, जिससे इस मार्ग पर आवाजाही बेहद जोखिमभरी हो गई है।
यह मार्ग सेना, आईटीबीपी के भारी वाहनों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों के आवागमन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सड़क की बदहाल स्थिति के चलते कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अधीन आने वाले इस मार्ग की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
सुनील वार्ड के सभासद प्रदीप पंवार ने सड़क की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन की अनदेखी भविष्य में भारी पड़ सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बर्फबारी से पूर्व सड़क का समुचित सुधारीकरण नहीं किया गया तो औली और आसपास के क्षेत्रों का संपर्क पूरी तरह बाधित हो सकता है। उन्होंने बीआरओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की है।
वहीं, बीआरओ के अधिकारी अजय कुमार ने सड़क के शीघ्र सुधारीकरण का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य कर सड़क को सुरक्षित बना दिया जाएगा।
