ज्योतिर्मठ (चमोली)। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) की ब्लॉक स्तरीय बैठक गुरुवार को ज्योतिर्मठ में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों सख्त भू-कानून, मूल निवास, बेरोजगारी, पलायन और ज्योर्तिमठ के विस्थापन पर गंभीर मंथन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने उक्रांद की नीतियों पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सभा को संबोधित करते हुए उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण ने कहा कि ज्योतिर्मठ सहित समूचे पर्वतीय क्षेत्र की मौजूदा दुर्दशा सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उक्रांद जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पूरी मजबूती से उठाएगा और जनहित के मुद्दों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
वहीं, ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया चौहान ने कहा कि ज्योतिर्मठ आज गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। इस तरह की सभाएं कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने का काम कर रही हैं और आने वाले समय में जनआंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं से निर्णायक संघर्ष के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। जिला महामंत्री दीपक राणा ने कहा कि यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि उत्तराखंड के अस्तित्व और अधिकारों को बचाने का आंदोलन है, जिसमें युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सक्रिय करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रवीण सिंह रावत, हरीश सजवाण, राहुल रावत, प्रीतम चौहान, भगत सिंह, गौरव राणा, सौरव कुमार एवं केशव सकलानी सहित दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। सभा में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
