Home » Blog » पहाड़ी से गिरने से मादा भालू की मौत, नाले में मिला शव

पहाड़ी से गिरने से मादा भालू की मौत, नाले में मिला शव

by zerogroundnews

ज्योतिर्मठ। हेलंग क्षेत्र में स्थित एचसीसी कंपनी के गुलाबकोटी डेम साइट के समीप एक नाले में मादा भालू का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रविवार को डेम साइट पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने शव को देखा और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना मिलते ही नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। रेंजर गौरव नेगी ने बताया कि मृत मादा भालू की उम्र लगभग 3 से 4 वर्ष आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि भालू की मौत पहाड़ी से गिरने के कारण हुई।

वन विभाग के अनुसार शव करीब 4 से 5 दिन पुराना था। नियमानुसार पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव का निस्तारण कर दिया गया है।

कंपनी के समीप मृत भालू के मिलने से श्रमिकों में दहशत

एचसीसी कंपनी परिसर के समीप भालू का शव मिलने से फिलहाल श्रमिकों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।