नारायणबगड़ : चमोली जिला सहकारी बैंक ने नारायणबगड़ में ऋण मेले का आयेजन कर ब्लॉक के काश्तकारों व महिला समूहों को 38 लाख के चैक वितरित किये। मेले का शुभारंभ सरस्वती कनेरी व उप महाप्रबंधक चमोली दीक्षा कंडवाल ने किया। ऋण मेले के दौरान दीनादयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर काश्तकारों को ऋण उपलब्ध करावाया जा रहा है।
एबीडिओ सहकारिता चंद्रमणि बरमोला ने बताया कि बैंक ने चालू वित्तीय वर्ष में वर्तमान तक 116 सदस्यों व दो समूहों को 1 करोड़ 21 लाख 35 हजार रुपए के ऋण वितरित किये गये हैं। खंड विकास अधिकारी मदन सिंह ने कहा कि सरकार व डीसीबी की ओर से काश्तकारों शून्य फीसदी ब्याज दर के ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जो स्वरोजगार से आजीविका मजबूत करने की दिशा में बेहतर कदम है। सभी काश्तकारों को योजना का लाभ उठाना चाहिए।
अपर निबंधक सुरेन्द्र टम्टा ने काश्तकारों से ऋण लेकर व्यवसास मजबूत करने के साथ ही समय से ऋण जमा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऋण जमा न होने पर योजनाओं का संचालन कठिन हो जाता है। जिससे नये काश्तकारों को योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। कहा सहकारिता के माध्यम से उत्पदों के विपणन की भी व्यवस्था बनाई गई है।
इस हेतु कलस्टर भी तैयार किए गए हैं। इस मौके पर नारायणबगड़ समिति की अध्यक्षा शारदा नेगी, सचिव लक्ष्मी प्रसाद कुनियाल, गोविंद सिंह भंडारी, दलवीर सिंह रावत, पूजा देवराडी, मंजीत कठैत, रामानंद भट्ट और हरेंद्र सिंह बुटोला आदि मौजूद थे।