चमोली : राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भंडारी ने राज्य सरकार से दिव्यांगों को बैकलॉग से विभागों में नियुक्ति देने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से बैकलॉग की नौकरियां दिव्यांग को नहीं दी गई हैं, जबकि 2016 में केंद्र सरकार द्वारा विकलांगों को 4 फीसदी बैकलॉग आरक्षण की व्यवस्था की गई है। लेकिन वर्ष 2005 के बाद अभी तक बैकलॉग का लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि भरण-पोषण के रूप में सरकार दिव्यांगों को 1200 पेंशन दे रही है, जो वर्तमान में नाकाफी साबित हो रही है। वहीं राजकीय सेवा कर रहे दिव्यांगों को वाहन भत्ते के रूप में लंबे समय से 500 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। जिसमें 15 वर्षों से बढोत्तरी नहीं हो पाई है। उन्होंने सरकार से पेंशन व वाहन भत्ते में बढोत्तरी की भी मांग उठाई है।