बीडीसी बैठक में पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य के मुद्दे छाए रहे

घाट (विकासनगर) : क्षेत्र पंचायत समिति घाट की प्रथम बैठक मंगलवार को ब्लाक प्रमुख भारती फरर्स्वाण की अध्यक्षता में ब्लाक सभगार घाट में आयोजित की गई।बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, पेयजल से जुड़ी समस्याओं मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियोंं ने अधिकारियोंं से समस्याओंं निस्तारण की मांग की।

बैठक में  जनप्रतिनिधियों ने ब्लाक के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शीघ्र शिक्षकों की तैनाती व  भवनों की मरम्मत की मांग प्रमुखता से रखी गई। जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी ने बताया कि रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है, जल्द ही रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने घाट में एंबुलेंस, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन संचालन की मांगी रखी। मटई में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके सिंह ने प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। घाट बाजार में सड़क किनारे नालियों का निर्माण एवं क्षेत्र में मोटर मार्गो के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को लेकर भी चर्चा हुई। क्षेत्र में कुछ सड़कों पर यातायात सुचारू न होने की समस्या पर एसडीएम ने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को सड़कों को सुचारू करने के निर्देश दिए।  एसडीएम ने विभागों को जल्द समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बीडीसी बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, कनिष्ठ प्रमुख भरत सिंह, सांसद प्रतिनिधि भागवत सिंह, विधायक प्रतिनिधि हीरा सिंह, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लखपत सिंह आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!