रुद्रप्रयाग : देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बोर्ड को रद्द करने की मांग को लेकर गुप्तकाशी में हक-हकूकधारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने सरकार से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।
शनिवार को जिला पंचायत सदस्य गणेष तिवारी के नेतृत्व में गुप्तकाशी बाजार में जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से देवस्थानम बोर्ड का गठन कर सनातन धर्म की पौराणिक परम्पराओं से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके पुरोजोर विरोध के बाद भी सरकार मामले में हक-हकूकधारियों और तीर्थ पुरोहितों की जायज मांग पर कोई फैसला नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को परम्परागत हक छीनने का कोई अधिकार नहीं है।