गुमसुदा नाबालिग को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

चमोली : जोशीमठ में एक गुमसुदा नाबालिग बच्ची को कोतवाली पुलिस ने खोज निकाला है। मामले में पुलिस ने बच्ची को परिजनों के सपुर्द कर आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को पुलिस की ओर से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जिसके बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 16 नवम्बर को पीड़ित के भाई की ओर से कोतवाली जोशीमठ में उसकी नाबालिग बहन की गुमसुदगी दर्ज करवाई गई। जिस पर क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर ने मामला पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक विनोद सिंह को सौंपी। जिस पर पुलिस की ओर सर्विलांस की मदद से 21 नवम्बर को नाबालिग को ग्राम छटणा नजदीक ग्राम पाखी से अभियुक्त रविंद्र खनेड़ा पुत्र कृपाल खनेड़ा निवासी ग्राम व्याघ व पोस्ट तपोवन तहसील जोशीमठ के साथ बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामले की जांच में उप निरीक्षक विनोद सिंह के साथ ही मनोज पटवाल, शांता, कृष्णानंद सेमवाल, हनुमंत, अकिंत पोखरियाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!