मुख्य विकास अधिकारी ने उत्पादों की प्रदर्शनी में 06 पुरस्कारों को चयन हेतु स्वीकार किया गया

*हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन के सभागार में जनपद स्तरीय पुरस्कार योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत हथकरधा/हस्तशिल्प / लघु उद्योग श्रेणी के उद्यमियों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर उनके आवेदन पत्रों पर चयन की प्रक्रिया की गयी उत्पादों को सराहते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय कुल 06 पुरस्कारों को चयन हेतु स्वीकार किया गया है उक्त योजना में तीनों श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0-6000.00 द्वितीय पुरस्कार रू0-4000.00 एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्राविधान है। इस मौके पर उद्योग विभाग के प्रबन्धक प्रकाश सिंह असवाल, लघु उद्योग क्षेत्र के सदस्य मनोज गौतम हथकरघा क्षेत्र के सदस्य श्रीमती लोकेश देवी आदि उपस्थित रहें। इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना के सम्बन्ध में जनपद हरिद्वार की सभी बैंक शाखा प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। जिसमें बैकों को प्रेषित आवेदन पत्रों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब पर असंतोष जाहिर किया गया एवं सभी बैंक प्रतिनिधियों

को निर्देशित किया गया कि वे लक्ष्य की पूर्ति हेतु स्वीकृत / वितरण की प्रभावी कार्यवाही नियमानुसार करें। जिससे ससमय लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।

…………………..

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!