चमोली : गैरसैंण स्थाई राजधानी की मांग को लेकर मुहीम चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण काशी ने 19 नवम्बर से पदयात्रा शुरु करने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि उत्तराखंड राज्य की हर समस्या का समाधान गैरसैंण राजधानी निर्माण से निकल सकता है।
बुधवार को गोपेश्वर में उन्होंनेे बताया कि गैरसैण स्थाई राजधानी निर्माण की मांग पर 19 नवम्बर से वे अपने साथियों के साथ गोपीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर पदयात्रा शुरु करेंगे। यात्रा को उन्होंने नंगे पैर दीवालीखाल तक पूर्ण करने का संकल्प लिया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की यात्रा चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर, सिमली, आदिबद्री होते हुए 25 नवम्बर को दीवालीखाल पहुंचेगी। जहां 25 नवम्बर से वे मांग को लेकर क्रमबद्ध आांदोलन शुरु कर दें। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र लिंगवाल, योगेंद्र बिष्ट, अरविंद हटवाल, भगत सिंह और आयुष धामी भी मौजूद थे।