चमोली : स्वीप की ओर जिले में युवा मतदाताओं के पंजीकरण हेतु उच्च शिक्षण संस्थाओं में विशेष शिविर लगाए जांएंगे। शिविर लगाने के लिये स्वीप की ओर से महाविद्यालयों में कैंप एम्बेसडर भी नियुक्त किए गए है। वंही उच्च शिक्षण संस्थानों में युवाओं को पंजीकरण अभियान और मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत बुधवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी ने छात्रों से शिविर अथवा वोटर हेल्पलाइन एप से पंजीकरण कर मतदान के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, प्राचार्य आरके गुप्ता, डा. दर्शन नेगी, डा. मनीश कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।
- इन तिथियों में लगेंगे महाविद्यालयों में शिविर
22 नवंबर को पॉलिटेक्टिनक गोपेश्वर, पीजी कॉलेज पोखरी, पॉलिटेक्टिनक पोखरी और आईटी कॉलेज गोपेश्वर में शिविर आयोजित किया जाएगा। जबकि 23 नंवबर को आईटीआई व पॉलिटेक्निक कॉलेज कर्णप्रयाग, 24 नवंबर को पीजी एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज जोशीमठ में, 25 नवंबर को पॉलिटेक्निक गौचर, 26 नवंबर को पॉलिटेक्निक व पीजी कॉलेज गैरसैंण, 29 नवंबर को पीजी कॉलेज घाट व गोपेश्वर तथा 30 नवंबर को पीजी कॉलेज तलवाड़ी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।