chandrayan-3 की बेहतरीन नाटक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा

chandrayan-3 विकासखण्ड जखोली मुख्यालय के ओंकारानंद हिमालयन मांटेसरी इंका जखोली का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं व उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र सिंह भंडारी, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के कुलपति डॉ राजेन्द्र डोभाल, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी, विद्यालय के प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकगीत एवं लोकनृत्य, चन्द्रयान-3 पर नाटक आदि की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। chandrayan-3

धूमधाम से मनाया गया आंेकारानंद हिमालयन मांटेजरी इंका जखोली का वार्षिकोत्सव

उन्होंने सभी क्षेत्रीय अभिभावकों व शिक्षकों से आपस में संवाद स्थापित कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की अपील की है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वामी राम हिमालयन विवि के कुलपति डा.राजेन्द्र डोभाल ने विज्ञान के महत्व पर सारगर्भित वक्तव्य देकर कहा कि विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि रखकर अपना भविष्य संवारना चाहिए। विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता अनिल स्वामी व भाजपा प्रदेश सर मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने क्षेत्र के विकास के लिए शैक्षणिक वातावरण में सुधार लाने का आह्वान किया है।

समारोह में विद्यालय के प्रबंधक ललिता प्रसाद भट्ट ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर नागेंद्र इंका बजीरा व राइंका जयन्ती कौठियाड़ा के बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी हैं। इस अवसर पर नागेंद्र इंका बजीरा के प्रधानाचार्य रतनमणी काला, प्रधानाचार्य जयन्ती एसपी थपलियाल,शिक्षक दिगपाल नेगी,आनन्द सिंह राणा,एनके बहुगुणा, प्रधान शम्भू प्रसाद उनियाल, सेवानिवृत्त प्राध्यापक उम्मेद सिंह रौथाण, रमेश अनुराग,प्रकाश मिश्रा आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता श्रीवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!