सभी विद्यार्थी अनुशासननिष्ठा, कर्मनिष्ठा एवं सत्यनिष्ठा को अपनी जीवन पद्धति में शामिल करने का प्रयास करें : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 शनिवार को ऐंचोली स्थित द एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में भविष्य ज्योति सम्मान समारोह में प्रतिभाग़ कर पिथौरागढ़ के विभिन्न विद्यालयों से उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके शैक्षणिक सत्र में अच्छे प्रदर्शन हेतु सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन किया गया।

भविष्य ज्योति कार्यक्रम में पिथौरागढ़ जनपद के अलग-अलग स्कूलों के कक्षा सात से ग्यारहवीं तक बोर्ड के प्रथम पांच टॉपर्स को शनिवार को उनकी उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित

किया गया।

भविष्य ज्योति सम्मान समारोह ऐंचोली स्थित द एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी एस्पायर आईआईटी एंड मेडिकल हल्द्वानी रहा जिनके द्वारा पिथौरागढ़ के आस पास के विद्यालयों से आये छात्र-छात्राएं का प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक विद्यालय के पांच टॉपर्स में कक्षा 7 से कक्षा 11 के सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को उनके उच्च प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथि जिलाधिकारी तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने हेतु सुझाव एवं उनका मार्गदर्शन किया गया जिलाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन अखबार पढ़ने की आदत को शामिल करने तथा व्यवहारिक ज्ञान एवं नई विधाएं सीखने का सुझाव दिया गया इसके साथ-साथ जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता पाने के लिए तीन मूल मंत्र दिए जिसमें अनुशासननिष्ठा, कर्मनिष्ठा एवं सत्यनिष्ठा को अपने जीवन में शामिल करने की बात कही गई, जिलाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को भी छात्र-छात्राओं को समय के साथ बदलती हुई तथा नई तकनीकी से अवगत कराने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में पिथौरागढ़ के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बी.एल.एस जी.आई.सी एंचोली, गुरुकुल विद्या मंदिर पिथौरागढ़, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हिमालय पब्लिक स्कूल, मिशन इंटर कॉलेज पिथौरागढ़, मल्लिकार्जुन स्कूल एंचोली, दयासागर इंटर कॉलेज, एल. डब्लू.एस जीआईसी भाटकोट, एस डी एस जी आई सी पिथौरागढ़, दयानंद इंटर कॉलेज, एसवीएम पिथौरागढ़, गवर्नमेंट गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल डबारी, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, सोर वैली पब्लिक स्कूल, न्यू वीर शिवा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ जे.एस नबियाल, डायरेक्टर द एशियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संध्या पाल,ब्यूरो चीफ अमर उजाला भक्त दर्शन पांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!