14 दिसम्बर को गंगा तट पर होगा युवा कवि सम्मेलन का आयोजन

हरिद्वार, 12 दिसम्बर। कलम प्रयाग शब्दों का संगम की और से 14 दिसम्बर को प्रेमनगर आश्रम घाट पर युवा कवि समम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के संयोजक एवं संचालक युवा कवि दिव्यांश दुष्यंत ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को दोपहर दो बजे से आयोजित किए जा रहे कविताएं चली गंगा तट की ओर के द्वितीय संस्करण युवा कवि सम्मेलन में उनके साथ हरिद्वार के प्रशांत कौशिक, नोएडा के आलोक यादव, जयपुर के प्रियम आर्य, देहरादून की कवियत्री मनीषा भंडारी एवं गुप्तकाशी नेत्रा थपलियाल कविता पाठ करेंगी। उन्होंने बताया कि कवि जीवन के प्रत्येक रंग को उजागर करते हैं। कवि सम्मेलन में हास्य, श्रंग्रार, ओज, वीर रस का अदभूत संगम गंगा तट पर होगा। बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति कुछ ना कुछ तनाव अवश्य झेल रहा है। कवि सम्मेलन और मुशायरों में शामिल होने से तनाव से बचने में मदद मिलती है। प्रैसवार्ता में देवेंद्र सिंह रावत, हरीश कुमार, प्रदीप कुमार, प्रशांत कौशिक, विमल सागर आदि भी मौजूद रहे।

zerogroundnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!